Latest Chocolates Day Messages For GF/BF 2017


मिठास भारी हुई हर और है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पूर-ज़ोर है,
ढूनदा तो पाया आपकी है ये मिठास
जो आज के दिन एक चॉकलते की तरह…
मीठी और छाई हरर आयार है..
चॉकलते का मीठा दिन मुबारक हो !


मीठा इंतज़ार और इंतज़ार से भी यार मीठा,
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा, 
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी,
हॅपी चॉकलते दे 



एक शीक ने चॉकलते की दुकान खोली.
दुकान के बाहर इश्तहार लगाया.
“एक अदद मुलाज़िम की ज़रूरत हे,
जो शुगर का मरीज़ हो!”
चॉकलते दिन मुबारक हो!!!


दिल हुमारा चॉक्लेट की तरह नाज़ुक
तुम उसमे ड्राइ फ्रूट्स का तड़का
लाइफ होगी फ्रूट आंड नट जैसी
अगर मिल जाए गर्लफ्रेंड तेरे जैसी


त्योहार प्यार का आया है
संग अपने खुशिया लाया है.
ना रहे कोई भी रंग फीका
कर लेते हैं पहले कुछ मूह मीठा.

हॅपी चॉक्लेट दे



 इस स्वीट से दिन मई,
अपने स्वीट से फ्रेंड को,
स्वीट सी चॉक्लेट, मेरी ओर से.
विशस फॉर चॉक्लेट दे.


आज चॉक्लेट दे है चॉक्लेट
तो खिलाओ, मीठी मीठी
कोई बात तो सूनाओ.. कब से
तड़प रहे हैं हम आप के
प्यार मे, आज तो ह्यूम अपने गले
से लगाओ! हॅपी चॉक्लेट दे.


रब करे आपका प्यार ऐसे ही
बना रहे मेरे लिए, जिसमे
मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट
मिला है, जो अलग अलग
चॉक्लेट्स मे होता है..!


सनम तेरा ये मीठा सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन मे
बहार.. इस प्यार की मिठास
है एक वार, चॉक्लेट दे पे
मई करती हू प्यार का
इज़हार.


ये कम्बख़्त प्यार भी एक अजीब चीज़ है,
और एसका बन्धन भी कुछ अजीब सा होता है.
ये जितना भी चाहे मजबूत हो उतना हे नाज़ुक होता है
.पर एक बात हमएसा याद र्खना ए मुसाफिर,
आज तक जिसने उठाया हिया कंतो को हाथो मई,
बहारे ओर फूल भी उसी को नसीब होता है.
विश योउ आ स्वीटेस्ट चॉक्लेट दे


Latest Chocolates Day Messages For GF/BF 2017, new chocolate day sms in hindi, chocolate day message in hindi, images for chocolate day, chocolate day images, chocolates day whatsapp status, hindi status for chocolate day, best chocolate day sms 2017, 

0 comments :

Post a Comment

 
How to Lose Weight at Home Top