Happy Republic Day
दुश्मनो सावधान शत्रुओ सावधान
चल पढ़े है आज हिन्द के जवान
सर पे बाँध के कफ़न सीना तान
छोड़ दो पापियो हमारा हिंदुस्तान
जाई जवान जय किसान
हैप्पी रिपब्लिक डे
दूर हटो ऐ दुनिया वालो हिन्दुस्तान हमारा है
जहाँ हमारा ताजमहल है और कुतुबमीनार है
जहाँ हमारे मंदिर मस्जिद सीखो का गुरुद्वारे है
इस धरती पे कदम बदन अत्याचार तुम्हारा है
Happy Republic Day
Happy Republic Day
एक है अपनी जमीन एक है अपना गगन
एक है अपना जहाँ एक है अपना वतन
सभी सुख है अपने और अपने है सभी ग़म
Happy Republic Day
Happy Republic Day
REPUBLIC DAY SPECIAL SONG
जंग तो चाँद रोज़ होती है ज़िन्दगी फिर बरसो तलक रोती है
सन्नाटे की गहरी छाओ ख़ामोशी के जलते गाओं
ये नदियों पर टूटे हुए पुल धरती घायल और व्याकुल
ये खेत बेमोसे झुलसे हुए ये खली रास्ते सहते हुए
ये मातम करता सारा समः ये जलते घर का कला धुंआ
मेरे दुश्मन मेरे दोस्त मेरे हम्शाये
ये पत्ते जलते हुए तुझसे कुछ कहते है
बर्बादी के सारे मंजर कुछ कहते है
बारूद के बोझल साड़ी फ़िज़ा है हे मौत की तू लहराती हवा
जख्मो पे छाई लाचारी बागियों में फिरती बीमारी
वो मरते बचे हाथो में वो माँ माँ करते रातो में
मद्र बस्ती मुर्दा है नगर चेहरे पत्थर है
चेहरों के दिलो के ये पत्थर ये बनते घर
बर्बादी के सारे मंज़र सब तेरे नगर सब मेरे नगर
Happy Republic Day
Happy Republic Day
song by:sameer
best bhakti geet/desh bhakti geet for republic day/desh bhakti shayari/whats app status republic day/latest republic day status/new republic day status/67th republic day status/deshbhakti song for republic day/republic day best status/republic day status in hindi/hindi republ.ic day status/26 january hindi shayari/hindi shayri for republic day
0 comments :
Post a Comment